गुरुवार, 30 अप्रैल 2009
प्रेस कांफ्रेंस में बुलेट प्रूफ़ कांच
प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के जूता-चप्पल से निजात पाने नई-नई तरकीबे सोंची जा रही है। भविष्य में ऐसा हो सकता है की अमेरिका बराक ओबामा का प्रेस कांफ्रेंस विडियो कांफेरेसिंग के जरिये आयोजित करे या पाकिस्तान में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों और वीआइपी के बीच बुल्लेट प्रूफ़ कांच लगी हो.
नैनो मीडिया
आजकल नैनो कार,नैनो मार्केटिंग,नैनो टेक्नोलॉजी का ही हल्ला है .इसलिए मैंने सोंचा की टाटा के नैनो कार जैसे मै भी नन्हे नन्हे ब्लॉग लिखूं। नैनो मीडिया में हम पत्रकारों के इधर से उधर जाने पर सूक्ष्म नजर रखेंगे.तो नैनो मीडिया की सदस्यता लीजिये या ऐसे ही पढिये.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
